Total Pageviews

Tuesday, 2 June 2009

Welcome-New-Parliament Lady Speaker Hon. Mira Kumar

मीरा कुमार स्पीकर पद के लिए नामांकित
http://bsnleuwtr.blogspot.com


कांग्रेस पार्टी की सदस्य और पाँच बार की सांसद मीरा कुमार को लोक सभा के स्पीकर पद के लिए नामांकित किया गया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के करिया मुंडा को उप स्पीकर पद के लिए नामांकित किया गया है.
मीरा कुमार को सत्ताधारी यूपीए गठबंधन और विपक्षी पार्टी भाजपा की ओर से सर्वसम्मति से नामांकन मिला.

प्रणब मुखर्जी की अगुआई में यूपीए का दल मीरा कुमार के नाम के पर्चे लेकर लोक सभा महासचिव के पास गया.

स्पीकर पद का चयन तीन जून को होना है.64 वर्षीय मीरा कुमार लोक सभा की स्पीकर बनने वाली पहली महिला होंगी.

माना जा रहा है कि वे निर्वरोध चुन ली जाएँगी क्योंकि प्रणब मुर्खजी ने नामांकन पर्चों के 13 सेट भरे हैं जिसमें से एक सेट पर भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के हस्ताक्षर हैं.

उपाध्यक्ष


हमने नामांकन पत्रों के 13 सेट दाखिल किए हैं. पहले सेट पर सोनिया गांधी के हस्ताक्षर हैं और एक सेट पर आडवाणी जी के. महिलओं के लिए ये ऐतिहासिक घड़ी है


प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी ने संसद भवन में पत्रकारों से कहा, "हमने नामांकन पत्रों के 13 सेट दाखिल किए हैं. पहले सेट पर सोनिया गांधी के हस्ताक्षर हैं और एक सेट पर आडवाणी जी के. महिलओं के लिए ये ऐतिहासिक घड़ी है."

इसके अलावा शरद पवार, प्रफ़ुल्ल पटेल, मुलायम सिंह यादव. लालू प्रसाद, फ़रुक़ अब्दुल्ला, ई अहमद ने भी नामांकन पर्चे भरे.

वहीं भाजपा ने झारखंड से करिया मुंडा को लोकसभा स्पीकर के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया है.

अरुण जेटली ने पत्रकारों को बताया, भाजपा संसदीय बोर्ड की मंगलवार को बैठक हुई. बोर्ड ने छह बार के सांसद करिया मुंडा को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना है.

72 वर्षीय करिया मुंडा मोरारजी देसाई सरकार और अटल बिहारी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे झारखंड में विधायक भी थे.

करिया मुंडा अनुसूचित जनजाती के हैं. उन्हें लोक सभा उपाध्यक्ष चुने जाने पर अरुण जेटली ने कहा, ये सच है कि वे अनुसूचित जनजाती समुदाय से हैं लेकिन इसके साथ-साथ उनके पास अच्छा-ख़ासा अनुभव

http://bsnleuwtr.blogspot.com

No comments:

Post a Comment